Site icon Khabribox

नैनीताल: पुलिस की सघन चेकिंग में पकड़ में आ रहें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व‌ लापरवाह चालक, हुई यह कार्यवाही

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही तथा रात्रि गश्त के एसएसपी ने निर्देश दिये हैं।

पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

जिस पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनाक- 03.10.2024 की सघन चैकिंग अभियान में जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 06 वाहन सीज व 20 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 82,500 रुपये का राजस्व जमा किया गया। इसके अलावा बाइक की पीछे की नंबर प्लेट गायब, बाइक पर लाल-नीली बत्तियां जगमगाते हुए सड़क पर बाईक दौड़ाने पर पुलिस द्वारा उसे रोककर नियमों से अवगत कराते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बाइक सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version