नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट नैनीताल की बैंच ऋषिकेश में स्थापित किये जाने के मामले में उच्च न्यायालय की ओर से अधिवक्ताओं, आम लोगों और वादियों की राय मांगी गई है।
पोर्टल के माध्यम से मांगी जा रही राय
उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने पिछले सप्ताह राज्य के मुख्य सचिव से एक माह के भीतर हाई कोर्ट के लिए उचित स्थान बताने को कहा है। साथ ही हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हाइकोर्ट को पोर्टल बनाकर अधिवक्ताओं व जनसामान्य के सुझाव लेने को कहा है। इसके लिए पोर्टल के माध्यम से जनमत लिया जा रहा है कि वह नैनीताल से हाई कोर्ट शिफ्ट करने के पक्ष में हैं या नहीं। लोगों की राय जाने के लिए जिस वेबसाइट का प्रयोग किया जा रहा है, उस वेबसाइट www.highcourtofuttarakhand.gov.in पर लोगों ने अपनी राय भी देनी शुरू कर दी है। राय देने की अंतिम तिथि 31 मई बतायी गयी है। 31 मई के बाद सुझाव के आधार पर नैनीताल हाई कोर्ट को शिफ्ट किया जाएगा।