नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के इन दो काॅलेजों में शीतकालीन अवकाश हुआ घोषित

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो काॅलेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो गये हैं।

शीतकालीन अवकाश घोषित

मिली जानकारी के अनुसार इसमें डीएसबी परिसर नैनीताल एवं सर जेसी बोस तकनीकी परिसर, भीमताल में शीतकालीन अवकाशों की घोषणा कर दी गयी है। बताया कि आगामी 19 जनवरी को डीएसबी परिसर में प्रस्तावित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह के बाद 20 जनवरी से 11 फरवरी तक इन दोनों परिसरों में कुल 23 दिन के लिये शीतावकाश घोषित किये गये हैं। शीतावकाश के उपरान्त विश्वविद्यालय के परिसर 12 फरवरी को पूर्ववत खुलेंगे।