Site icon Khabribox

एक्शन मोड में नैनीताल के SSP मीणा, नकली शराब के खेल का SSP NAINITAL की SOG/कोतवाली पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दीपावली पर्व के दौरान नकली/मिलावटी सामान बेचने वालों, शराब व नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले व मिलावटखोरी कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी व संजीत राठौर एसओजी प्रभारी टीम द्वारा दिनांक 29.10.2024 को चैकिंग के दौरान वाहन होंडा सिटी कार संख्या DL4CAH-5542 में 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब की तस्करी करते हुए 02 व्यक्तियों सतनाम सिह पुत्र हंसा सिह निवासी ग्राम कल्लू वाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष व दीपक सिह रावत पुत्र स्व0 आनन्द सिह निवासी ग्राम पोखल पो0ओ0 आगर चक्की थाना गैरसैड़ जिला चमोली हाल पता ग्राम कल्लूवाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल- नैनीताल रोड जजी के निकट है।

पूछताछ में यह नाम भी शामिल

दोनों ने बताया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी भी इनसे नकली शराब खरीद रहे थे जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है,आरोप सही पाए जाने पर इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं सरकारी अनुज्ञापियों के शामिल होने की सूचना के दृष्टिगत आबकारी टीम धीरेन्द्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक व महेश चन्द्र लोहनी को भी तस्दीक हेतु मौके पर बुलाया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 संजीत राठौड़
     एसओजी प्रभारी
2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा
   चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव
3- हे0का0 ललित श्रीवास्तव sog
4- का0 संतोष बिष्ट sog
5- का0 चंदन नेगी sog
6- का0 मुकेश सिंह

Exit mobile version