Site icon Khabribox

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने देशभर में स्नातक और स्नात्‍कोत्‍तर छात्राओं के लिए क्षमता निर्माण और व्‍यक्तित्‍व विकास के कार्यक्रम की शुरुवात की

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने देशभर में स्नातक और स्नात्‍कोत्‍तर छात्राओं के लिए क्षमता निर्माण और व्‍यक्तित्‍व विकास के कार्यक्रम शुरू किए हैं। आयोग, छात्राओं को नौकरी के लिए तैयार करने के वास्‍ते केन्‍द्रीय और राज्‍य सरकारों के सहयोग से व्‍यक्तित्‍व क्षमता निर्माण, पेशेवर कौशल, डिजिटल सक्षरता और सोशल मीडिया के प्रभावी इस्‍तेमाल के बारे में सत्र आयोजित कर रहा है।

पहला कार्यक्रम हरियाणा के केन्‍द्रीय विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया

आयोग ने आज पहला कार्यक्रम हरियाणा के केन्‍द्रीय विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया। इस अवसर पर आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि हर क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं की आवश्‍यकता है और इस प्रकार के सत्र उन्‍हें अच्‍छे नेतृत्‍व की भूमिका के लिए तैयार करेंगे।

रोजगार के हर स्‍तर पर सहायता मिलेगी

सुश्री शर्मा ने कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्‍यम से छात्राओं को रोजगार के हर स्‍तर पर सहायता मिलेगी। इनमें उन्‍हें रिज्‍यूम तैयार करने, साक्षात्‍कार में भाग लेने और सब प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा।

Exit mobile version