राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन)-2022 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। सत्र 01 और सत्र 02 के प्रदर्शन के आधार पर समग्र मेरिट सूची में 24 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस साल सत्र-1 परीक्षा 24 जून से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी जबकि सत्र-2 की परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर जेईई मेन परिणाम 2022 देख सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्मतिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
24 उम्मीदवारों ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक
24 उम्मीदवारों ने जेईई (मेन)- 2022 परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इसमें सबसे अधिक पांच-पांच उम्मीदवार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हैं। सूची में राजस्थान के चार और उत्तर प्रदेश के दो उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और झारखंड से एक-एक उम्मीदवार हैं। शीर्ष 24 में दो लड़कियां भी 100 पर्सेंटाइल हासिल करने में सफल रही हैं। आंध्र प्रदेश की पल्ली जलजाक्षी और असम की स्नेहा पारीक ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इस साल जेईई के दोनों सत्र में कुल 6,48,555 लड़के और 2,57,031 लड़कियां शामिल हुई थीं।
ऐसे करें जेईई मेन परिणाम 2022 की जांच
– सबसे पहले उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर जेईई मेन्स 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर क्रेडेंशियल लॉगिन करें।
– लॉगिन करने के साथ ही स्क्रीन पर जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम आ जाएगा।
– रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें।
622 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी जेईई मेन 2022
बता दें, भारत के बाहर 17 शहरों सहित परीक्षा 440 शहरों में 622 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल दोनों सत्रों (जून/जुलाई) के लिए उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखने को मिला। दोनों सत्रों (जून/जुलाई) के लिए कुल 10,26,799 यूनिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 9,05,590 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। इस साल सत्र-1 परीक्षा 24 जून से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी, जबकि सत्र-2 की परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक आयोजित की गई थी।
जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
जेईई मेन 2022 के परिणाम की घोषणा के साथ ही जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त शाम से 4 बजे jeeadv.ac.in पर शुरू हो चुके हैं। जेईई मेन 2022 में कट-ऑफ अंक से ऊपर स्कोर करने वाले शीर्ष 2.5 लाख छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2022 के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। जहां जेईई एडवांस क्वालीफाई उम्मीदवार आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं जेईई मेन 2022 योग्य उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
JEE Advanced 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाएं।
स्टेप 2- “JEE Advanced 2022” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4- आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भरे हुए फॉर्म को आगे की जरूरत के लिए डाउनलोड करें ले।