Site icon Khabribox

02 दिसंबर: आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस: आइए हम सब ले संकल्प पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का

आज 2 दिसंबर 2024 है। आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक आपदाओं के प्रबंधन और नियंत्रण के बारे में जागरूकता फैलाना, औद्योगिक प्रक्रियाओं या मानवीय लापरवाही से उत्पन्न प्रदूषण को रोकना, लोगों और उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों के महत्व के बारे में जागरूक करना है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है। 2 दिसंबर को यह इसलिए मनाया जाने लगा क्योंकि, इस दिन को भोपाल गैस त्रासदी हुई थी। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी।

जाने इसके उद्देश्य-

आज पूरी धरती के लिए प्रदूषण एक विकट समस्या बन चुकी है। विकसित, विकासशील और अविकसित तीनों तरह के देश प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं। अमेरिका, चीन भारत समेत कई देशों के बड़े-बड़े शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। इस दिवस का उद्देश्य एयर, मिट्टी, साउंड और जल प्रदूषण की रोकने के बारे में लोगों को जागरुक करना भी है। अनेक उपायों के बावजूद, भारत में हर साल वायु गुणवत्ता लेवल गिरता जा रहा है।

Exit mobile version