Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय जन सेवा समिति के सदस्यों ने कोरोना पर आधारित कुमाऊँनी लोकगीत के जरिये लोगों को जागरूक किया

आज राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव प्रकाश रावत के नेतृत्व में वर्तमान  कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री जनहित में निशुल्क बाँटी गई ।

आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया

  प्रकाश रावत व सदस्य गोपाल चम्याल जी व सुन्दर सिंह बिष्ट जी द्वारा ग्राम बाड़ी,रखोली, में वेपुलाइज़र (भाप लेने वाली मशीन ), मास्क, सेनेटाइज़र, ऑक्सीमीटर और दवाई का वितरण किया गया ।

लोगों को इस तरह किया जागरूक

राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव प्रकाश रावत
ने ग्रामीणों को जागरूक भी किया । और लोकगायक गोपाल चमयाल द्वारा कोराना पर आधारित कुमाऊँनी लोकगीत द्वारा लोगों को  जागरूक किया गया ।

Exit mobile version