Site icon Khabribox

नहीं रहे तारक मेहता शो के मशहूर कलाकार नट्टू काका, इस बीमारी से थे पीड़ित

तारक मेहता शो के मशहूर कलाकार घनश्याम नायक उर्फ़  नट्टू काका का 67 की उम्र में  निधन हो गया है। रविवार को मुम्बई के मालाड इलाके के अस्पताल में उन्होंने  अंतिम सांस ली । 

पिछले वर्ष हुआ था ऑपरेशन

नट्टू काका गले के कैंसर से पीड़ित थे । पिछले वर्ष उनका इसी सिलसिले  में  ऑपरेशन भी हुआ था । मगर वह इस बीमारी से उबर नहीं पाए । और हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए ।

अपने अभिनय से बनाई ख़ास जगह

नट्टू काका तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से मशहूर हुए थे । उन्होंने अपने अभिनय से  सभी लोगों के दिल में अपनी ख़ास जगह बनाई थी । उनकी अंग्रेजी बोलने का अन्दाज़ काफी अलग था जो दर्शकों को काफी पसंद आता था ।

Exit mobile version