934 total views, 7 views today
आखिरकार लम्बे समय के इंतजार के बाद वह खुशनुमा पल आ ही गया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया।एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टस एण्ड साइंस वर्तमान में 95 वें एकेडमी अवार्ड घोषित कर रहा है। जिसमें भारत की फिल्म आरआरआर को पहला ऑस्कर अवार्ड दिया गया है। इस फिल्म के गीत नाटू-नाटू को हाल ही में क्रिटिक्स चॉयव्स अवार्ड और गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया गया और अब इसे ऑस्कर के लिए नामित किया गया । नाटू-नाटू गीत को सात फिल्मों के गीतों से मुकाबला करना पड़ा था।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता
ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है। इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार मिला है। राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था।इस बार के ऑस्कर अवार्ड 2023 में कई फिल्में नॉमिनेटेड थी। संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने टीम की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया गया। गायक राहुल सिप्लिगुज और काला भैरव और संगीतकार के साथ निर्देशक एसएस राजामौली और प्रमुख अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण सभी इस बड़े कार्यक्रम में मौजूद रहे। बता दें कि ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर गीत श्रेणी में नामांकित होने वाला पहला तेलुगू गीत है।अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने गीत को दर्शकों के सामने पेश किया और इसे ‘धमाकेदार’ बताया। इसके चलते इस बार का ऑस्कर अवार्ड्स पहले के मुकाबले और भी दिलचस्प हो गया था। वहीं, इसमें पहली बार रेड कारपेट की जगह चमकीले सफेद रंग को चुना गया है।
पीएम ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- असाधारण! नाटू-नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। mmkeeravaani boselyricist और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार