राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो-एनसीआरबी ने ‘भारत में अपराध’ शीर्षक से अपनी पुस्तिका में मानव तस्करी पर सूचना प्रकाशित की है। बुधवार को राज्यसभा मे लिखित उत्तर में महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से मानव तस्करी में कमी आ रही है। उनका मंत्रालय मानव तस्करी (बचाव, देखभाल और पुनर्वास) के नाम से कानून का मसौदा तैयार कर रहा है।
इतनी महिलाओं और बच्चों की तस्करी की
एनसीआरबी ने बताया कि वर्ष 2018 से 2020 के दौरान दो हजार सात सौ 71 महिलाओं और दो हजार पांच सौ 74 बच्चों की तस्करी की गई।
ज्ञापन के जरिए विभिन्न देशों के बीच मानव तस्करी की समस्या का समाधान किया जाएगा
उन्होंने यह भी बताया कि गृह मंत्रालय राज्य सरकारों के प्रयासों से विभिन्न पहल और उपायों से संबंधित पूरक जानकारी दे रहा है। श्रीमती इरानी ने बताया कि बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमारात, कंबोडिया और म्यामां के साथ समझौता ज्ञापन के जरिए विभिन्न देशों के बीच मानव तस्करी की समस्या का समाधान किया जाएगा।