Site icon Khabribox

नीरज चोपड़ा स्कूली बच्चों को कर रहे प्रेरित, दी जैवलिन थ्रो की ट्रैनिंग

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने काम से ना सिर्फ खेलप्रेमियों, आम जनता बल्कि प्रधानमंत्री समेत कई बड़े-बड़े नेताओं का दिल जीत लिया है।

जैवलिन थ्रो सिखाया

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हाल ही में अहमदाबाद पहुंचे। वहां उन्होंने एक स्कूल पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और उन्हें जैवलिन थ्रो सिखाया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को फिटनेस टिप्स देते हुए उसकी आवश्यकता के प्रति भी जागरुक किया। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर तक भाला फेंका था और गोल्ड जीत लिया था।

Exit mobile version