Site icon Khabribox

NEET-UG Re-Exam Postpone: आज होनी थी नीट यूजी परीक्षा, हुई स्थगित, जल्द घोषित होगी नई तारीख

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नीट परीक्षा से जुड़ी खबर सामने आई है।

NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज होने वाली नीट यूजी परीक्षा स्थगित हो गई है। आज 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है। इस परीक्षा की नई तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

बीते रात लिया निर्णय

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 1,563 उम्मीदवारों के लिए NEET-UG री परीक्षा रविवार, 23 जून को आयोजित होने वाली थी। लेकिन बीते 22 जून की रात तकरीबन 10 बजे परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। वहीं सरकार ने परीक्षा को टालने से पहले एनटीए के चीफ को बर्खास्त कर दिया और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

Exit mobile version