Site icon Khabribox

Nepal Plane Crash: दुर्घटनास्थल से सभी 22 शव हुए बरामद, सेना को मिला ब्लैक बॉक्स

नेपाल में तारा एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल में यह विमान खराब मौसम का शिकार हो गया था।

बरामद हुआ ब्लैक बाॅक्स-

नेपाल प्लेन क्रैश मामले में शव बरामद हुए हैं। जिसमें सभी 22 शव दुर्घटनास्थल से बरामद हो गए हैं और साथ ही ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर बेस स्टेशन लाया जा रहा है। वहीं इस संबंध में बताया जा रहा है कि विमान का ब्लैक बॉक्स भी अधिकारियों को मिल गया है, जिससे हादसे की वजह का पता चलेगा।

सभी शव हुए बरामद-

दरअसल विमान रविवार सुबह लापता होने के कुछ घंटे बाद ही मस्टैंग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सोमवार को नेपाल की सेना दुर्घटना स्थल पर पहुंची और शवों को बरामद करना शुरू किया। विमान में चार भारतीय भी सवार थे। नेपाल की सेना ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना स्थल से अंतिम शव भी बरामद कर लिया गया है।

Exit mobile version