अस्पतालों में आईसीयू का काफी महत्व होता है। गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू होता है। वही कुछ दिनों पहले अस्पतालों के लिए आईसीयू की नई गाइडलाइन जारी की गई है।
जारी की गाइडलाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईसीयू में एंट्री पर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कहा है कि अस्पताल गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उनके और उनके रिश्तेदारों द्वारा इनकार करने की स्थिति में आईसीयू में भर्ती नहीं कर सकते हैं।
परिजनों की सहमति जरुरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी बीमारी में या असाध्य रूप से बीमार मरीज में कोई उपचार संभव नहीं या आगे उपचार उपलब्ध नहीं तो उसे परिजन के मना करने के बाद भी आईसीयू में नहीं रख सकते। बताया कि यदि आईसीयू में रखने से जीवित रहने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो उसे आईसीयू में रखना व्यर्थ है। इस संबंध में कुछ दिनों पहले यह गाइडलाइन जारी की गई है।