March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखण्ड: भारी बारिश की चेतावनी पर अलर्ट, 14 सितंबर को यहां स्कूल रहेंगे बंद

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई जनपदों में 14-16 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है जिसके अंतर्गत चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दिनांक 14.09.2022 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया है ।

चमोली में सभी आगंनबाड़ी व स्कूल बंद रहेंगे

जारी आदेशुनासार भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14.09.2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिसके चलते चमोली में सभी आगंनबाड़ी व स्कूल बंद रहेंगे ।अतएव जनपद अन्तर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 14.09.2022 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया गया है।