Site icon Khabribox

चीन में नए वायरस हेनिपावायरस ने दी दस्तक, जानें कितना है घातक

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया। जिसका खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में अलग अलग वायरसों की पुष्टि होने से टेंशन और बढ़ गई है।

हेनिपावायरस की दस्तक-

इस बीच चीन में नए वायरस ने दस्तक दे दी है। जिसमें बुखार से पीड़ित कुछ लोगों की जांच में उन्हें हेनिपावायरस (Henipavirus) संक्रमित बताया गया है। इसे दूसरे नाम लंग्या हेनिपावायरस (Langya Henipavirus) से भी जाना जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट ने इस वायरस को पशु जनित वायरस बताया है। इस वायरस को अभी तक घातक नहीं बताया गया है।

जानें लक्षण-

इस वायरस में बुखार के लक्षण दिख रहे हैं। साथ ही मरीजों में खांसी, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, सिरदर्द की शिकायत देखी गई है। इस वायरस का इलाज नहीं होने से लक्षणों के आधार पर संक्रमितों को इलाज किया जा रहा है। वर्तमान में इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है और ना ही इसका इलाज है।

Exit mobile version