Site icon Khabribox

राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, फर्जी निधन की अफवाहों पर न दें ध्यान, परिवार ने जारी किया बयान

बाॅलीवुड जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। मशहूर हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को बुधवार को दिल का दौरा पड़ गया था। जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती है।

परिवार ने जारी किया बयान-

कॉमेडियन के हेल्थ को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही है। जिसमें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही राजू श्रीवास्तव के निधन के खबरों को उनके परिवार ने खारिज कर दिया है। राजू श्रीवास्तव के परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, अब उनके परिवार वालों ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत स्थिर है। इसमें लिखा है, राजू श्रीवास्तव की तबीयत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका ख्याल रख रही है। आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आप सबसे अपील है कि अफवाहों/फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।

हालत में हो रहा सुधार-

दरअसल मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच अब कॉमेडियन की सेहत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि, वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं और उनका दिमाग अभी भी काम नहीं कर रहा है।

Exit mobile version