उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म-
जानकारी के अनुसार यहां शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि क्षेत्र की एक नाबालिग ने पेट में दर्द होने की शिकायत बताई थी, जिसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने जब उसका चेकअप किया तो पता चला कि वह गर्भवती है। यहां नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया।
आरोपित युवक गिरफ्तार-
जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ के आधार पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक पीड़िता के पड़ोस में रहता है और उसके परिवार से उसकी जान-पहचान भी है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि युवक डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था और किसी को इस घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।