Site icon Khabribox

Independence Day 2022: देश मना रहा है आज स्वतंत्रता दिवस, उत्तराखंड के सीएम देहरादून के साथ भराड़ीसैंण में करेंगे ध्वजारोहण

आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस है। इस अवसर पर आज देश भर इसका जश्न मनाया जाएगा। देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुए आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

सीएम करेंगे ध्वजारोहण-

इस मौके पर पूरे देश में आयोजन होंगे और तिरंगा फहराया जाएगा। इस खास मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट सहित प्रमुख इमारतें को तिरंगे की रोशनी से जगमगा रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी देहरादून के साथ ही गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में भी ध्वजारोहण करेंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम-

जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 8:30 बजे मुख्यमंत्री आवास में झंडा रोहण करेंगे। इसके बाद 9:05 बजे बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दस बजे परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ झंडा रोहण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:10 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम पांच बजे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Exit mobile version