उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अग्नीवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जुड़ी खबर सामने आई है।
आज यहां करेंगे उपवास-
हरीश रावत अल्मोड़ा के गरुडाबाज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज बुधवार 24 अगस्त को उपवास करेंगे। जिसमें हरिश रावत अल्मोड़ा के विधानसभा जागेश्वर के गरूड़ाबाज में मुंशी हरिप्रसादशिल्प उन्नयन संस्थान का कार्य बंद करने को लेकर सरकार के खिलाफ उपवास और धरना करेंगे।
अग्नीवीर भर्ती पर कही यह बात-
हरीश रावत ने अग्निवीर भर्ती योजना पर भी अपनी बात रखी और आरोप लगाया कि प्राइवेट आर्मी के लिए रिक्रूट तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर अग्निवीर योजना हमारी सेना का विकल्प कैसे है? उन्होंने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अग्निवीर योजना की भर्ती पर सवाल उठाए हैं, लेकिन सतपाल महाराज असली बधाई के पात्र तब होंगे जब खुद कहेंगे कि अग्निवीर योजना बेकार है।