Site icon Khabribox

युवाओं के लिए नौकरी का अवसर, Zoho साॅफ्टवेयर कंपनी 2,000 कर्मचारियों की करेगी भर्ती, जानें

दुनिया भर में लोग हर‌‌ रोज रोजगार के लिए इंटरव्यू देते हैं। आज‌‌ हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। जिससे पूरी दुनिया जूझ रही है। इसी बीच रोजगार से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।

2,000 युवाओं की भर्ती-

सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो (Zoho) भारत के साथ-साथ दुनिया भर में अपना विस्तार करने जा रही है। इसी उद्देश्य से ज़ोहो कॉर्प इंजीनियरिंग, वेब डेवलपर्स, डिजाइनरों, उत्पाद विपणक, लेखकों, समर्थन इंजीनियरों और बिक्री कार्यकारी में कम से कम 2,000 कर्मचारियों की भर्ती करने वाली है। जोहो अब ग्रामीण भारत में प्रतिभाओं की भर्ती करना चाहता है।

जोहो कंपनी-

जोहो एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु के तेनकासी जिले में है। श्रीधर वेंभू कंपनी के संस्थापक हैं। यह एक सिंगल क्लाउड सिस्टम के जरिए हर वो एप्लिकेशन उपलब्ध कराता है। जिसकी जरूरत क्लाउड सिस्टम पर बिजनेस चलाने के लिए होती है। वहीं ये सॉफ्टवेयर कंपनी 40 तरह के ऐप्स भी प्रोवाइड करती है जिसमें zoho people, office, Books, CRM आदि हैं। इसके एप्लिकेशन ‘ सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस’ सिस्टम के आधार पर डिस्ट्रीब्यूट होते हैं, मतलब सब्सक्रिप्शन लेनी होती है।

Exit mobile version