Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एनटीडी के मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 50 से ज्यादा टीमों ने लिया हिस्सा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। एनटीडी के मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को स्वर्गीय योगेश तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम से चलाया जाता है।

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन-

साल 2002 से इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का यहां आयोजन किया जाता है‌। इस बार के टूर्नामेंट में करीब 50 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया है और जो एक दूसरे से मैच खेल रही है। ये टूर्नामेंट देर रात तक चलता है, जिसमें काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहते हैं।

विजेता टीम को मिलेगा इनाम-

इसके टूर्नामेंट में विजेता टीम को 18000 और उपविजेता को 9000 के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इसमें बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर के अलावा इमर्जिंग प्लेयर और क्वार्टर फाइनल से मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।

Exit mobile version