April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सावधान: साइबर ठगों ने पतंजलि योगपीठ की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से की ठगी

आजकल आए दिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। तो लोगों को अलग अलग तरीकों से झांसे में ले रहे हैं और ठग रहे हैं।

साइबर ठगों का बढ़ता जाल-

ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पटना में तरह-तरह के साइबर क्रिमिनल सक्रिय हो गए हैं। एक मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है जहां सायबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने और योग सीखने के नाम पर लोगों से ठगी करना शुरू किया‌ था। जिसमें कई‌ लोग इसके शिकार हुए। मामले का खुलासा तब हुआ जब पत्रकार नगर पुलिस ने इस साइबर अपराधी को शिकंजे में लिया। पटना पुलिस की गिरफ्त में आया ये शातिर पतंजलि योगपीठ में कॉटेज बुक कराने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहा था। पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने इसका खुलासा किया। पकड़े गए शातिर का नाम मुकेश कुमार है।‌ इस ठग ने उत्तराखंड के लोगों को भी अपना शिकार बनाया है।