Site icon Khabribox

Women’s Asia Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया कमाल, थाईलैंड को 37 में ऑलआउट कर 6 ओवर में जीता मैच

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय महिलाओं और थाईलैंड की महिलाओं के बीच महिला एशिया कप में मुकाबला खेला गया।

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन-

जिसमे भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को महज 37 रन पर ढेर करने के बाद आसानी से इस लक्ष्य को 6 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें भारत ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर 13 रन पर थाईलैंड को पहला झटका दिया और फिर देखते-देखते 15.1 ओवर में पूरी थाईलैंड की टीम को 37 रन पर ऑलआउट कर दिया।

थाईलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन)-

नन्नापत कोंचरोएनकाई (डब्ल्यू), नत्थाकन चैंथम, नारुमोल चाईवाई (सी), सोर्नारिन टिप्पोच, चनिदा सुथिरुआंग, रोसेनन कानोह, फन्निता माया, नट्टाया बूचथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नंथिता बूनसुखम

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन)-

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (सी), सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), किरण नवगीर, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

Exit mobile version