Site icon Khabribox

ऑस्कर के लिए नामित फिल्म ‘छेलो शो’ के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, कल रिलीज होनी है फिल्म

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ की एंट्री हुई है।‌ इस फिल्म के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का निधन हो गया है।

राहुल कोली ने दुनिया को कहा अलविदा-

मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को राहुल कोली का निधन ल्यूकेमिया बीमारी से अहमदाबाद में हुआ था। 14 अक्टूबर को फिल्म ‘छेलो शो’ रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही राहुल के निधन से हर कोई दुखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल कोली के पिता ने कहा, “रविवार, 2 अक्टूबर को उन्होंने नाश्ता किया और फिर अगले कुछ घंटे बार-बार बुखार आने के बाद राहुल ने तीन बार खून की उल्टी की, इसके बाद मेरा बच्चा नहीं रहा।” उन्होंने कहा कि हमारा परिवार तबाह हो गया है। लेकिन हम उनकी ‘छेलो शो’ 14 अक्टूबर को एक साथ देखेंगे।

Exit mobile version