Site icon Khabribox

सरकारी डॉक्टर का हिंदी में लिखा पर्चा हुआ वायरल, जानें वजह

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक सरकारी डॉक्टर का पर्चा दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मरीज को हिंदी में लिखा पर्चा-

दरअसल उस पर्चे में सब हिंदी में लिखा था। मरीज का नाम, दवाओं का नाम और ऊपर श्री हरि। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के कोटर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश सिंह ने हिंदी में पर्चा लिखा है, जो वायरल हो रहा है। डॉ. सर्वेश ने कहा कि आज से ही मैंने इसकी शुरुआत की है। पेट दर्द से पीड़ित रश्मि सिंह पहली मरीज रही जो रविवार को पीएचसी में उपचार के लिए आई थी। उसी की ओपीडी पर्ची पर हिन्दी में दवाइयां लिखी गईं। डॉ. सर्वेश ने बताया कि रविवार को टेलीविजन पर अमित शाहजी का कार्यक्रम देख रहा था। अतिथियों ने कहा कि कोशिश करें कि सरकारी अस्पतालों में दवाइयों के पर्चे हिन्दी में लिखे जाएं। विचार आया कि क्यों न आज से ही इसकी शुरुआत की जाए। यह पर्चा सोशल मीडिया पर काफी वायरल‌ हो रहा है।

Exit mobile version