देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
एशिया कप 2023-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का जा सकती है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करने का मौका मिला है और बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार है। हालांकि अंतिम फैसला सरकार का रहेगा। जिस पर अब यह बात सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान मैच खेलने नहीं जाएगी। टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसकी पुष्टि एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट जय शाह ने की है। उन्होंने कहा कि 2023 एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा। मतलब साफ है कि अब पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान भी नहीं होगा। यह भारत-पाकिस्तान से हटकर किसी तीसरे देश में खेला जाएगा।