Site icon Khabribox

यूपी के युवक पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ जानलेवा हमला, चाकू से किए 11 वार, हालत गंभीर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यूपी के एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है।

भारतीय युवक पर हमला-

यहां यूपी के आगरा मूल के 28 वर्षीय छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात सड़क पर पैदल चलते वक्त हमलावर ने उस पर चाकू से 11 बार हमला किया। शुभम 1 सितंबर को IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया गए थे। छात्र की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। उसके चेहरे, छाती और पेट पर गंभीर घाव हैं। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभम को हमलावर के बारे में पता नहीं था। सूत्रों ने बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह एक नस्लवादी हमला था। वहीं शुभम के मां-पिता अभी भी ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा पाने की कोशिश में हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मदद भी मांगी है।

Exit mobile version