देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ लगातार विवाद का सामना कर रही है।
फिल्म पर विवाद-
जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म में अजय देवगन के किरदार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।जिस पर सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स पर कायस्थ समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। जिसके चलते फिल्म के खिलाफ कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ।
25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म-
दरअसल फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई थी। जिसमें फिल्म के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने के लिए कहा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर 21 नवंबर को सुनवाई करने का फैसला लिया है। वहीं यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं।