देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। यह खबर क्रिकेट जगत से सामने आई है। टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड टीम इंडिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। 169 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने सिर्फ 16 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। एलेक्स ने नाबाद 86 और जॉस बटलर ने नाबाद 80 रन की पारी खेली।
13 नवंबर को होगा फाइनल मैच
वहीं पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड की टीम अब फाइनल में 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से भिड़ेगी।