Site icon Khabribox

सर्विसिंग न होने से नाराज युवक ने अपनी स्कूटी में लगाई आग, मचा हड़कंप

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर बिलासपुर से सामने आई है।

युवक ने जलाई स्कूटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा कंपनी के शोरूम व वर्कशाप में एक्टिवा की सर्विसिंग में देर होने पर युवक भड़क गया। उसने अपनी गाड़ी को एजेंसी के सामने खड़ा किया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि उसकी गाड़ी की सर्विसिंग में देर हो रही थी, इससे युवक नाराज हो गया। इस वजह से उसने ऐसा किया। जिसके बाद एजेंसी के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने रेत और पानी डालकर किस तरह आग पर काबू पाया। तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी। एजेंसी में बड़ी संख्या में गाड़ी रखी थीं। यदि आग फैलती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Exit mobile version