Site icon Khabribox

अब मोबाइल फोन पर दिखेगा काॅलर का नाम, TRAI लाएगा नया नियम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जिसमें यह खबर सामने आई है कि जल्द मोबाइल फोन पर काॅल करने वाले का पूरा नाम दिख जाएगा।

केवाईसी डिटेल पर आधारित होगा नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) जल्द ही नए उपाय लागू करने वाला है जिसके जरिए कॉलर का नाम रिसिवर की स्क्रीन पर दिखेगा। नाम केवाईसी डिटेल पर आधारित होगा। नाम केवाईसी डिटेल पर आधारित होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीकॉम रेग्‍युलेटरी अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया (TRAI) ने एक बयान में कहा कि दूरसंचार नेटवर्क में कॉल करने वाले का नाम दर्शाने की व्यवस्था (CNAP) लागू करने के बारे में एक परामर्श पत्र जारी किया गया है। परामर्श पत्र पर संबद्ध पक्षों से 27 दिसंबर तक सुझाव मांगे गए हैं। म‍िलने वाले सुझावों पर 10 जनवरी, 2023 तक जवाब दिए जा सकेंगे।

Truecaller को चुनौती

इस तकनीक के आने से अनजान नंबर से बार-बार आने वाली कॉल पर लगाम लग जाएगी। अभी तक, Truecaller जैसे एप्लिकेशन कॉल करने वाले की पहचान प्रदान करते हैं। जिसको यह तकनीक चुनौती देगी।

Exit mobile version