Site icon Khabribox

CCI ने Google पर लगाया इतने करोड़ का जुर्माना, जानें वजह

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया ने गूगल पर करोड़ों रुपए का भारी जुर्माना लगाया है।

गूगल पर लगा भारी जुर्माना-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट सर्च की सुविधा देने वाली अमेरीकी कम्पनी गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India-CCI) ने 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण परिवेश में बाजार में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग को लेकर गूगल पर यह जुर्माना लगा है।

ट्वीट कर दी यह जानकारी-

इस संबंध में सीसीआई इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर (Twitter) अकॉउंट पर पोस्ट करके जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा कि “एंड्रायड मोबाइल डिवाइस ईकोसिस्‍टम में कई बाजारों में स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर जुर्माना लगाया गया है।”

Exit mobile version