Site icon Khabribox

बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन, कोच समेत पूरे परिवार पर एफआईआर दर्ज, लगें यह आरोप

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लेकर आए हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी 21 साल के लक्ष्य सेन, उनके परिवार और पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार पर उम्र संबंधी धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया गया‌ है।

जानें पूरा मामला-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर अपनी उम्र में हेराफेरी करने का आरोप है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में ही बैडमिंटन अकादमी चला रहे नगराजा एमजी की शिकायत के बाद केस दर्ज हुआ है। जिसमें शिकायत में नागराजा का कहना है कि 2010 में लक्ष्य के कोच और उनके माता-पिता ने फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था। इस कारण लक्ष्य उम्र ज्यादा होने के बावजूद अलग-अलग एज ग्रुप में खेल पाए। बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक लक्ष्य सेन का जन्म 2001 में हुआ जबकि नागराजा का कहना है कि वह 1998 में पैदा हुए है। केस में आईपीसी की धारा 420 (चीटिंग), 468 (फर्जीवाड़ा) और 471 (फर्जी रिकॉर्ड) शामिल है।‌ पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version