Site icon Khabribox

दुखद: सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, तीन जेसीओ सहित 16 जवान शहीद

सिक्किम से बेहद दुखद खबर सामने आई है। उत्तरी सिक्किम के जेमा में आज सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 16 जवान शहीद हो गए।

सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले में शामिल था। यह काफिला चटन से सुबह थंगू की ओर जा रहा था तभी जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर खड़ी ढलान पर फिसल गया। हादसे की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों की मौत हो गई।

रक्षा मंत्री ने जताया शोक

भारतीय सेना की ओर से मृत जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है।

Exit mobile version