टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने बीते शनिवार को सेट पर आत्महत्या कर ली थी। जिससे उनके दोस्त, परिजन व फैंस काफी दुखी है।
तुनिशा की मौत सुसाइड या हत्या
वहीं तुनीषा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद एक्ट्रेस के रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड और सह-अभिनेता शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले तुनीषा शर्मा की मां ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए शीजान मोहम्मद खान ने उकसाया है। दोनों के बीच अफेयर चल रहा था और कुछ दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। तुनिषा की मौत ने कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है, कोई उनकी मौत को सुसाइड कह रहा है तो कोई मर्डर।
शीजान से ब्रेकअप के कारण डिप्रेशन में थी तुनिशा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिशा शर्मा की मौत के बाद आज अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होना था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि, एक्ट्रेस का आज यानी 25 दिसंबर 2022 को अंतिम संस्कार नहीं होगा। वहीं तुनिशा शर्मा डेथ केस की एफआईआर से बड़ा खुलासा हुआ है। एफआईआर कॉपी के मुताबिक, तुनिषा और शीजान एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। शीजान से ब्रेकअप के कारण तुनिषा डिप्रेशन में थीं। पुलिस को शक है कि इसी वजह से तुनिशा शर्मा ने खुदकुशी करने जैसा कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।