Site icon Khabribox

IND vs WI: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3 रन से हराया, शिखर धवन ने तोड़ा यह रिकॉर्ड

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत ने ‌शानदार‌ प्रर्दशन किया है। जिसमें भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को करीबी मैच में 3 रन से हराया।

तीन रन से जीता भारत-

भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर पहले खेलते हुए 308 रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन तक पहुंच गई और भारतीय टीम को सिर्फ 3 रन से जीत मिली। भारत ने शिखर धवन के 97 रन की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। शुभमन गिल ने धवन का अच्छा साथ देते हुए 64 रन की बेहतरीन पारी खेली।‌

‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए शिखर धवन-

भारतीय टीम की जीत में कप्तान शिखर धवन की पारी का बड़ा योगदान रहा। धवन अपनी इस पारी की वजह से ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए। शिखर धवन ने अपनी 97 रन की पारी के दम पर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज में धवन के नाम पर अब 15 मैचों में 445 रन हो गए हैं और वो कैरेबियाई धरती पर भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए।

Exit mobile version