Site icon Khabribox

Lift Act: बहुमंजिला इमारतों में बढ़ रही लिफ्ट दुर्घटनाओं पर सरकार गंभीर, राज्यों को दिए यह निर्देश

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी जरूरी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश भर विकास हो रहा है। छोटे घर बहुमंजिला इमारतों में तब्दील हो रहे हैं। जो देश को विकास की ओर अग्रसर कर रहा है। लेकिन कहीं न कहीं बड़े भवनों के बनने से दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आ रही है।

लिफ्ट दुर्घटनाओं में सरकार गंभीर

जिस पर सरकार भी चिंतित हैं। बहुमंजिला भवनों में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर सरकार गंभीर हो गई है। जिसके बाद सरकार सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने लिफ्ट जैसे उपकरणों के उपयोग को लेकर राज्यों की उदासीनता पर चिंता जताई है। हाल के वर्षों में साल दर साल लिफ्ट से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसमें जान जानें की खबरें चिंता का विषय है।

लिफ्ट अधिनियम

इस संबंध में केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी राज्यों को तत्काल लिफ्ट अधिनियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश भेजा है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने लिफ्ट की गुणवत्ता को लेकर कई मानक तैयार किए हैं, जिसे लिफ्ट कानून के तहत लागू करने की अनिवार्यता है। इसमें लिफ्ट में सुरक्षित करने समेत अन्य मानकों का पालन करना शामिल है।

Exit mobile version