देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे रैंकिंग में टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है।
टीमों की रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर पहुंचा
जिसमें भारत को पहला स्थान मिला है। जारी की गई वनडे रैंकिंग में टीमों की रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड टीम को तीसरे वनडे मैच में 90 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम को यह सीरीज जीतने के साथ बड़ा फायदा हुआ और 114 रेटिंग प्वाइंट के साथ भारत आईसीसी वनडे रैकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम 113 रेटिंग के साथ मौजूद है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, तो न्यूजीलैंड टीम 11 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
देखें लिस्ट
जिसमें आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंक में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है।