हम आपको देश दुनिया की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर उत्तरप्रदेश से है। जहां पति पत्नी में काले रंग को लेकर झगड़ा होता है।
जानें पूरा मामला-
उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र से यह खबर सामने आई है। यहां एक पति ने सोहरामऊ पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी उसके काले रंग को लेकर विवाद करती है. जिस कारण वो काफी दिनों से परेशान चल रहा है। एक हफ्ते पहले व्यक्ति ने अपनी इस समस्या के बारे पुलिस से शिकायत की थी। पति ने 112 पर कॉल कर शिकायत की थी। इस के बाद पुलिस की टीम उसके घर पहुँची। पुलिस टीम को जब युवक ने पूरी बात बताई तो पीआरवी टीम ने दोनो को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें सोहरामऊ थाने भेज दिया। वहीं यह खबर सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बनी हुई है। जिस पर लोग अपनी अलग अलग राय दें रहे हैं।