Site icon Khabribox

IBA की विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पंहुचा भारत, अमेरिका और क्यूबा को पछाड़ा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज भारत दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में भारत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में तीसरे स्थान पर भारत

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) की ताजा विश्व रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। कजाखस्तान (48,100) शीर्ष रैंकिंग पर काबिज देश है जिसके बाद उज्बेकिस्तान (37,600) दूसरे स्थान पर है। भारतीय मुक्केबाजों ने 36,300 रैंकिंग अंक जुटाए हैं। भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद देश‌ को‌ यह रैंकिंग मिली है। इसके साथ ही भारत ने अमेरिका और क्यूबा जैसे शीर्ष मुक्केबाजी ‘पावरहाउस’ को पीछे छोड़ दिया है जो मौजूदा रैंकिंग में क्रमश: चौथे और नौंवे स्थान पर हैं।

भारत का शानदार सफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय मुक्केबाजी ने हाल के वर्षों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है जिसमें टीमें लगातार वैश्विक टूर्नामेंट जैसे विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में शीर्ष पांच देशों में शामिल रही। पिछले दो राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मुक्केबाजों ने 16 पदक जीते। 2008 से शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उन्होंने 140 पदक हासिल किए। वहीं 2016 से भारतीय मुक्केबाजों ने पुरुष और महिला वर्गों में 16 एलीट विश्व चैंपियनशिप पदक जीते।

Exit mobile version