Site icon Khabribox

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तान्या हेमंत ने ईरान में जीता गोल्ड मेडल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तान्या ने ईरान में गोल्ड मेडल जीता है।

तान्या हेमंत ने जीता गोल्ड मेडल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक की रहने वाली तान्या हेमंत ने फज्र इंटरनेशल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में गत विजेता और हमवतन खिलाड़ी तसनीम मीर को मात दी थी। इस जीत के साथ उन्होंने महिला सिंगल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तान्या हेमंत ने यह मैच सीधे सेटों में 21-11, 21-7 से जीता था। लेकिन स्वर्ण पदक जीतने के बाद आयोजकों ने उन्हें हिजाब पहनने के लिए कहा। इसके बाद ही वह पदक लेने के लिए पोडियम पर जा सकीं।

हिजाब पहनने को कहा

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मैच जीतने के बाद तान्या के साथ पदक समारोह के दौरान अजीबोगरीब वाकया हुआ। उन्हें हिजाब पहनने के लिए कहा गया। पिछली बार जब तसनीम ने खिताब जीता था तब भी यह नियम लागू था। जिस पर टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले ही यह बता दिया था कि पोडियम पर पहुंचने वाली खिलाड़ियों को हिजाब पहनना होगा।

Exit mobile version