Site icon Khabribox

ICC Rankings: जेम्स एंडरसन ने किया बड़ा कमाल, टेस्ट क्रिकेट के बनें नंबर वन गेंदबाज, 40 की उम्र में जलवा बरकरार

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर क्रिकेट जगत से सामने आई है।

40 की उम्र में जेम्स एंडरसन ने किया चमत्कार

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कमाल किया है। दरअसल बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी की ताजा रैंकिग जारी की। जिसमें कई बदलाव हुए हैं। टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज के रुप में देखने मिला है। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं। इस रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में जेम्स एंडरसन को टॉप पर रखा है। उन्हें 866 रेटिंग अंक के साथ पहला पायदान मिला है।

भारतीय गेंदबाज खिलाड़ी भी छाए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरूष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन एक पायदान उपर आ गए हैं। वह अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि रविंद्र जडेजा सात पायदान के लाभ से शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। जडेजा नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने के बाद आईसीसी रैंकिंग में नौवां स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य भारतीय गेंदबाज हैं, वह पांचवें स्थान पर काबिज हैं। गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई कपतान पैट कमिंस भारत के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों के बाद दूसरे पायदान से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बॉर्डर गावस्कर ट्रोफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑलराउंडर लिस्ट में टॉप पांच में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक पर बरकरार हैं जिनके बाद स्टीव स्मिथ दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। भारत के ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर हैं लेकिन वह छठे स्थान पर कायम हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (23वें), हैरी ब्रुक (31वें) और बेन डकेट (38वें) तथा न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल (11वें) और डेवोन कॉनवे (17वें) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।

Exit mobile version