Site icon Khabribox

ISSF विश्व कप 2023 काहिरा: भारत का शानदार प्रदर्शन, जीते सात पदक

स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। मिश्र के काहिरा में आयोजित ISSF विश्व कप में ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को मिश्र के काहिरा में आयोजित ISSF विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।

पदक तालिका में भारत का शानदार प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्य प्रताप ने स्वर्ण पदक प्रतियोगिता में 16-6 से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर शमिरल को आसानी से हरा दिया। टूर्नामेंट में चार स्वर्ण सहित भारत को सातवां पदक मिला है। इनमें चार स्वर्ण और तीन कांस्य शामिल हैं। जिसके बाद भारतीय टीम ने राइफ़ल और पिस्टल निशानेबाज़ी स्पर्धाओं में 4 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीतकर काहिरा में आयोजित प्रतियोगिता का समापन किया।

भारत ने जीते सात पदक

7 पदक जीतकर भारत ने निशानेबाज़ी विश्व कप की पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। जबकि, हंगरी की टीम ने पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता। वहीं, इटली की टीम 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर रही।

जानें भारत के पदक विजेता

🏆🏆ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुषों की 50 मीटर राइफ़ल 3 पोजीशन) – स्वर्ण पदक

🏆🏆रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफ़ल) – स्वर्ण पदक

🏆🏆रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल/नर्मदा राजू (10 मीटर एयर राइफ़ल मिश्रित टीम) – स्वर्ण पदक

🏆🏆वरुण तोमर/रिदम सांगवान (10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम) – स्वर्ण पदक

🏆🏆वरुण तोमर (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) – कांस्य पदक

🏆🏆तिलोत्तमा सेन (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल) – कांस्य पदक

🏆🏆अनीश भानवाला (पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल) – कांस्य पदक

Exit mobile version