Site icon Khabribox

खालिस्तान समर्थकों ने आस्ट्रेलिया के हिंदू मंदिर में किया हमला, की तोड़फोड़, पहुंचाया नुकसान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों में हमलें की खबर सामने आई है।

मंदिर में हुई तोड़फोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आज शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर तोड़फोड़ की है। यह घटना आज शनिवार (4 मार्च) को तड़के सुबह की है। जब श्रद्धालु सुबह की पूजा के लिए आए थे। इस दौरान ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गयी है। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इस घटना के पीछे खालिस्तानी समर्थक बताये जा रहे हैं।

मंदिर में हुई यह चौथी घटना

गौरतलब है कि दो महीने के अंदर ऑस्ट्रेलिया में किसी मंदिर से जुड़ी यह चौथी घटना है। इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 15 दिन के अंदर तीन हिंदू मंदिरों पर हमला हुआ था।

Exit mobile version