Site icon Khabribox

Dream girl 2 का नया टीजर आउट, इस दिन होगी रिलीज

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का नया टीजर होली के मौके पर रिलीज हुआ है।

ड्रीम गर्ल 2 का नया टीजर हुआ रिलीज

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का इंतजार कर रहे फैंस को इसका नया टीजर देखने को मिल गया है। इस टीजर में आयुष्मान खुराना पूजा बनकर फोन पर अपना इंट्रो देते हुए पूछ रहे हैं कि आप कौन जिसपर रणबीर कपूर ने कहा कि तुमने मेरी आवाज नहीं पहचानी? जिस पर आयुष्मान ने जवाब दिया पहचान लिया तुम्हें, एक नंबर के झूठे हो तुम, शादी का वादा मुझसे और शादी किसी और से। वहीं पीछे से आलिया ने रणबीर से सवाल करते हुए पूछा कि फोन पर कौन है? जिस पर रणबीर ने झूठ बोलते हुए कहा, बठिंडा वाली बुआ हैं। इस टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 07 जुलाई को रिलीज हो रही है।

Exit mobile version