Site icon Khabribox

Flipkart को बॉयकॉट करने की उठी मांग, टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो होने पर फैंस ने निकाला गुस्सा

आज के समय में डिजिटल प्लेटफार्म काफी आगे बढ़ रहा है। वहीं आनलाइन शापिंग के लिए भी बहुत सी कंपनियां खुल रही है। वहीं लोगों में भी आनलाइन शापिंग करने का क्रेज बढ़ रहा है। आज के समय में बहुत सी लोकप्रिय और‌ ब्रांडेड कंपनियां आ चुकी है। जिसमें से एक है फ्लिपकार्ट।

सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर पर बवाल-

फ्लिपकार्ट को लेकर ही एक खबर सामने आई है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर लोगों का गुस्सा सोशल माडिया पर जमकर निकल रहा है। इसकी वजह है फ्लिपकार्ट पर एक टीशर्ट का विज्ञापन। जिस पर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर बनी है।

फ्लिपकार्ट पर लोगों का गुस्सा-

जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर के साथ इस टीशर्ट पर कुछ ऐसा लिखा है जिसे देखकर सुशांत के फैंन्स भड़क गए और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बॉयकॉट फ्लिपकार्ट ट्रेंड करने लगा। टी-शर्ट में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर के साथ लिखा था, ‘डिप्रेशन डूबने के जैसा है।’ वहीं कई लोगों ने फ्लिपकार्ट पर शिकायत तक दर्ज की है और भ्रामक उद्धरण के साथ टी-शर्ट बेचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ नोटिस भी दिया है।

Exit mobile version