देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। केंद्र ने स्पष्ट किया है कि जून तक लाइफ इंश्योरेंस कॉपोरेशन ऑफ इंडिया का फुल टाइम चेयरमैन अप्वॉइंट कर लिया जाएगा।
एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी दी है कि एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती को इस पद के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से सिद्धार्थ मोहंती को 11 मार्च को अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है, जो 14 मार्च से तीन महीने के लिए प्रभावी हैं। इसके बाद जून तक एलआईसी अपना फुल टाइम अध्यक्ष चुन लेगा।