April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज‌ हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। फ्रांस की कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल के खिलाफ कुछ समय पहले मुकदमे दर्ज हुए हैं।

कंपनी पर लगे घातक केमिकल का इस्तेमाल करने के आरोप

कंपनी पर एक नहीं बल्कि 57 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकागो की संघीय अदालत में दावा किया गया है कि लॉरियल और अन्य कॉस्मेटिक कंपनियां बालों को सीधा करने व उन्हें मुलायम बनाने के लिए कई घातक केमिकल का इस्तेमाल करती है। ऐसे उत्पादों के कारण कैंसर और अन्य बीमारियों का खतरा रहता है। जिन कंपनियों पर आरोप लगे हैं, उनमें लॉरियल एसए की अमेरिकी सहायक कंपनी, भारत स्थित कंपनियों गोदरेज सोन होल्डिंग्स इंक और डाबर इंटरनेशनल लि. की सहायक कंपनियों के प्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं।

कंपनी ने कहीं यह बात

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस बीच लॉरियल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। हमारी कंपनी के उत्पाद में कोई भी घातक रसायन का नहीं इस्तेमाल किया जाता है। यह आरोप बेबुनियाद है।